Advertisement

डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, गांगुली के 16 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

9 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। 128 गेंदों में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 09, 2016 • 14:44 PM
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, गांगुली के 16 साल पुरा
डेविड वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट में किया हैरत भरा कारनामा, गांगुली के 16 साल पुरा ()
Advertisement

9 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वन डे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया। 128 गेंदों में 13 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 156 रन की बेहतरीन पारी खेलकर वॉर्नर ने साल 2016 में अपना सातवां शतक बनाया। इसके साथ ही वह एक कैलेंडर ईय़र में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

इस मामले में उन्होंने भारत के पूर्व बल्लेबाज सौरव गांगुली की बराबरी की है जिन्होंनें साल 2000 में खेले गए 32 मैचों में 7 शतक बनाए थे। लेकिन वॉर्नर ने यह मुकाम सिर्फ 23 पारियों में हासिल किया है। वॉर्नर ने कैनबरा में खेले गए दूसरे वन डे में भी शानदार शतक लगाकर साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और राहुल द्रविड़ के एक साल में 6 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेकिन आज मेलबर्न में उन्होंने इन दोनों दिग्गजों को पछाड़ दिया।  युवराज सिंह के रिसेप्शन में बेहद ही खूबसूरत लग रही थी साक्षी धोनी, जरूर देखें

Trending


2016 में डेविड वॉर्नर के वन डे शतक 122 रन (113 गेंद) बनाम भारत, एससीजी,

23 जनवरी 109 रन (120गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, सेंट किट्स, 11 जून 106 रन (126 गेंद) बनाम श्रीलंका, पल्लेकेले,
4 सितम्बर 117 रन (107 गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन,
5 अक्टूबर 173 रन (136 गेंद) बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन,
12 अक्टूबर 119 (115 गेंद) बनाम न्यूजीलैंड, कैनबरा,
6 दिसंबर 119 बनाम न्यूजीलैंड
मेलबर्न, 9 दिसंबर 156 बनाम न्यूजीलैंड


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS