Cricket Image for 4 दमदार खिलाड़ी जिन्हें मिनी ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, एक टी-20 इंटरनेशल में ठोक (Dawid malan)
IPL 2023: आईपीएल ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर खूब धन वर्षा हुई, लेकिन इसी बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट में साबित करने के बावजूद किसी भी फ्रेंचाइजी के द्वारा पिक नहीं किए गए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 4 दमदार खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्हें ऑक्शन के दौरान कोई भी खरीदार नहीं मिला।
डेविड मलान (Dawid Malan)
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मलान आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। मलान का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था। इस 35 वर्षीय बल्लेबाज़ ने खुद को इंटरनेशनल लेवल पर साबित किया है। मलान छोटे फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं और अब तक इंग्लैंड के लिए 55 मुकाबलों में 1 शतक और 14 अर्धशतक के दम पर 1748 रन बना चुके हैं।


