हेमिल्टन टेस्ट मैच में साउदी ने रचा इतिहास, पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला
हेमिल्टन (न्यूजीलैंड), 27 नवंबर । न्यूजीलैंड ने टिम साउदी और निल वैगनर की धारदार गेंदबाजी की बौदलत सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। दिन
हेमिल्टन (न्यूजीलैंड), 27 नवंबर । न्यूजीलैंड ने टिम साउदी और निल वैगनर की धारदार गेंदबाजी की बौदलत सेडन पार्क मैदान पर खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को पकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं।
गंभीर और शिखर धवन की होगी टीम इंडिया में वापसी, पूरी सीरीज से यह दिग्गज हो सकता है बाहर
अपने पहले दिन (शुक्रवार) के स्कोर 77 रन पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी किवी टीम ने जल्द ही 119 रनों पर अपने पांच विकेट खो दिए थे। लेकिन निचले क्रम ने उसे संभाला और 271 तक पहुंचाया।
Trending
उसके लिए निचले क्रम में कोलिन दे ग्रांडहोमे (37) बी.जे. वॉटलिंग (नाबाद 49) ने छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की और टीम को संभाला। इनके अलावा मिशेल सैंटनर (16), साउदी (29) और मैट हेनरी (15) ने अहम योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके बाद साउदी ने अपने घर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया। VIDEO: विराट कोहली ने फिर से किया झगड़ा, बेन स्टोक्स पर चलाई शब्द-बाण
साउदी ने पाकिस्तान को पांचवें ओवर में पहला झटका दिया। उन्होंने सात के कुल स्कोर पर समी असलम (5) को पवेलियन भेजा। एक रन बाद उन्होंने अजहर अली (1) को विकेट के पीछ वॉटलिंग के हाथों कैच कराया। साउदी ने यूनिस खान को भी चार रन बाद वॉटलिंग के हाथों कैच कराते हुए पाकिस्तान की कमर तोड़ दी।
इसके बाद असद शफीक (23) और बाबर आजम (नाबाद 34) ने चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी कर टीम को 51 के स्कोर पर पहुंचाया। लेकिन वैगनर ने शफीक और मोहम्मद रिजवान (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट करते हुए अपनी टीम को मजबूत किया। कोहली की कप्तानी में रहाणे का नया कारनामा, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने