Advertisement

कागिसो रबाडा ने सद्गुरु से पूछा खुश होने का मतलब, जानिए आध्यात्मिक गुरू का जवाब

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल सीजन 13 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रबाडा ने अब तक खेले गए आईपीएल के 7 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में

Advertisement
Delhi Capitals bowler Kagiso Rabada Asks Sadhguru What Does it Mean to be Truly Happy watch video in
Delhi Capitals bowler Kagiso Rabada Asks Sadhguru What Does it Mean to be Truly Happy watch video in (Sadhguru and Kagiso Rabada)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 13, 2020 • 05:46 PM

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) आईपीएल सीजन 13 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रबाडा ने अब तक खेले गए आईपीएल के 7 मैचों में 17 विकेट अपने नाम किए हैं। हाल ही में कागिसो रबाडा ने आध्यात्मिक गुरू सद्गुरु जग्गी वासुदेव (sadhguru jaggi vasudev) के साथ बातचीत की है और जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 13, 2020 • 05:46 PM

कागिसो रबाडा ने सद्गुरु से सवाल पूछते हुए कहा, 'ज्यादातर यह सवाल हमारे इर्द-गिर्द घूमता रहता है कि वह क्या चीज है जो आपको खुशी देती है? एक फॉलोअर के रूप में मैं इस बारे में आपका नजरिया जानना चाहता हूं कि वह क्या है जो कि इंसान को आवश्यक रूप से खुशी देती है? पूर्ण रूप से खुश होने का क्या मतलब है?'

Trending

कागिसो रबाडा के सवाल का जवाब देते हुए सद्गुरू ने कहा, 'नमस्कार KG पहले मैं आपको यह बता दूं कि मेरी साउथ अफ्रीका आने की ट्रिप कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कैंसिल हो गई है। अगर हम खुशी की बात करें तो इंसान के अंदर सारे अनुभव उसके भीतर से ही आते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की हम खुशी की बात करें या दुख की सब हमारे भीतर ही है।'

सद्गुरू ने आगे कहा, 'हम खुश रहने के लिए समाज को अपने हिसाब से ठीक करने की कोशिश करते हैं जो कि गलत है। आप यह सवाल इसलिए पूछ रहे हैं कि लोग आपसे लगातार कहते हैं कि इस चीज को ठीक कर लें तो फिर आपका जीवन बदल जाएगा और आप खुश हो जाएंगे। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप अपने जीवन में सबकुछ भी फिक्स कर दें लेकिन फिर भी आप खुश नहीं रह सकते हैं। मैं बस इतना कहना चाहूंगी की जो कुछ भी आपके अंदर है अगर आप उसे बाहर तलाशेंगे तो फिर कभी खुश नहीं रह सकते हैं।'

Advertisement

Advertisement