Advertisement

शर्मनाक! 22 साल के पृथ्वी शॉ से नहीं पास हुआ यो-यो टेस्ट, 15 के स्कोर पर ही रुक गई सूई

delhi capitals opener prithvi shaw fails in yo yo test ahead of ipl 2022: दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ यो-यो टेस्ट में हुए फेल।

Advertisement
Cricket Image for शर्मनाक! 22 साल के पृथ्वी शॉ से नहीं पास हुआ यो-यो टेस्ट, पार करना था 16.5 का आंकड
Cricket Image for शर्मनाक! 22 साल के पृथ्वी शॉ से नहीं पास हुआ यो-यो टेस्ट, पार करना था 16.5 का आंकड (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 16, 2022 • 08:17 PM

आईपीएल 2022 का आागज़ 26 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराईडर्स के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है। हालांकि, आईपीएल में खिलाड़ियों को उतारने से पहले बीसीसीआई अपने केंद्रीय अनुंबंधित खिलाड़ियों की फिटनेस का आंकलन भी कर रहा है। फिलहाल हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में फिटनेस टेस्ट दे चुके हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 16, 2022 • 08:17 PM

हार्दिक पांड्या तो यो यो टेस्ट पास कर गए लेकिन शर्मनाक बात ये रही कि 22 साल के युवा खिलाड़ी और दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर पृथ्वी शॉ यो यो टेस्ट में फेल हो गए। हालांकि, यो यो टेस्ट में फेल होने के बावजूद उन्हें आईपीएल में शामिल होने से नहीं रोका जाएगा। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की चोटों और फिटनेस का आकलन करने के लिए एनसीए में शिविर का आयोजन किया था और उन खिलाड़ियों में पृथ्वी शॉ का नाम भी शामिल है।

Trending

आपको बता दें कि शॉ फिलहाल केंद्रीय अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर अपडेट देने के लिए एनसीए में बुलाया गया था। यो यो टेस्ट में एक युवा खिलाड़ी का फेल हो जाना काफी निराशाजनक है और यही कारण है कि पृथ्वी शॉ को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि यो-यो टेस्ट पास करने के लिए जरूरी स्कोर 16 है और पता चला है कि पृथ्वी सिर्फ 15 के स्कोर तक ही पहुंच पाए।

बीसीसीआई के सूत्र ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान, “ये सिर्फ फिटनेस अपडेट हैं। जाहिर है, ये पृथ्वी को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने से नहीं रोकता है। ये सिर्फ एक फिटनेस पैरामीटर है और इसका मतलब ये नहीं है कि सब कुछ खत्म हो गया है।”

Advertisement

Advertisement