भारतीय सेना(Indian Army) के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई(Lieutenant General Rajiv Ghai) ने विराट कोहली(Virat Kohli) की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ज़िक्र करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलचस्प अंदाज़ में भारतीय एयर डिफेंस की ताकत को समझाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों की पुरानी कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे थॉमसन(Jeff Thomson) नहीं तो लिली(Dennis Lillee) ज़रूर आउट करेगा, वैसे ही हमारी डिफेंस सिस्टम्स भी एक के बाद एक काम करते हैं।
भारतीय सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने सोमवार को नई दिल्ली में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्रिकेट का ज़िक्र करते हुए टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में रिटायर हुए विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा, "शायद आज क्रिकेट की बात करनी चाहिए क्योंकि मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मेरी तरह ही वे बहुत से भारतीयों के पसंदीदा क्रिकेटर हैं।"
India’s Director General of Military Operations, Lieutenant General Rajiv Ghai, mentioned Virat Kohli’s retirement during a press briefing!IndianCricket TeamIndia ViratKohli Cricket pic.twitter.com/pWAfE1eb9g
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) May 12, 2025
कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को अलविदा कहा। उन्होंने 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। कप्तान के तौर पर उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें टीम ने 40 मुकाबले जीते।