धोनी-ब्रावो ने अपनी मर्जी से ही ले लिया DRS, जडेजा की अनदेखी पर फैंस हो गए आग बबूला
Dhoni bravo took drs on their own fans were angry after jadeja ignorance : महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो पर फैंस जमकर आग बबूला हो रहे हैं क्योंकि ये दोनों जडेजा से बिना पूछे ही रिव्यू ले लिया।
आईपीएल 2022 के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। डेविड मिलर जीत के हीरो रहे जिन्होंने 51 गेंदों में 94 रनों की करिश्माई पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जितवा दी। हालांकि, इस हार के बाद सोशल मीडिया पर ड्वेन ब्रावो और एमएस धोनी को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब धोनी और ब्रावो ने जडेजा की सलाह लिए बिना ही DRS लेने का फैसला कर लिया। धोनी ने इस सीज़न के शुरू होने से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और जडेजा को कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा है कि धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है क्योंकि जडेजा से ज्यादा वो ऑनफील्ड बदलाव करते दिखे हैं।
Trending
ऐसे में कप्तान जडेजा की कप्तानी अब तक ना के बराबर ही दिखी है। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जिसके बाद ब्रावो और धोनी ट्रोल हो रहे हैं। ये घटना गुजरात की पारी के 17वें ओवर में घटित हुई जब ब्रावो को यकीन था कि उन्होंने गुजरात टीम के स्टैंड-इन कप्तान राशिद खान को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है, लेकिन मैदानी अंपायर ने राशिद को नॉटआउट दे दिया।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
ब्रावो डीआरएस लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने अपने कप्तान जडेजा से पूछने के बजाय धोनी के पास गए और बात करने के बाद, धोनी ने उन्हें डीआरएस लेने के लिए कहा।आम तौर पर, अंपायर थर्ड अंपायर को रैफर करने से पहले कप्तान के इशारे का इंतज़ार करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने ब्रावो को अपने कप्तान से परामर्श किए बिना ही डीआरएस के लिए जाने की अनुमति दे दी। यही कारण है कि फैंस जडेजा की अनदेखी पर भड़के हुए हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
MS Dhoni told Bravo to review. Bravo gave the signal for review. Jadeja at the boundary.
— Shubham Borade-Patil (@Shubh1mm) April 17, 2022
Isn't it necessary for captain to go for review or a bowler can or a keeper can? @IPL @BCCI #CSKvsGT
Dwyane Bravo asking Dhoni for review and signalling Umpire to go for DRS. #CSKvsGT
— (@TvvitterWala) April 17, 2022
Jaddu be like - pic.twitter.com/koS6MeQvNm
MS Dhoni & @DJBravo47
— (@AmitGho55855047) April 17, 2022
Would u not even consult with Skipper before going for DRS???
This is disgusting and disrespect towards Skipper
Very Unprofessional#CSKvsGT @bhogleharsha @Sdoull #IPL2022
Dear MS Dhoni,
— (@AkashBh4065) April 17, 2022
Please let Jaddu have those conversations with the bowler when he's under the pump. By doing it yourself you're hurting Jaddu the captain as well as the future of CSK.#GTvsCSK