Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी बहुत ईमानदारऔर जिद्दीकप्तान हैं- फ्लेचर

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें 'बहुत ईमानदार' और 'जिद्दी' कप्तान बताया है

Advertisement
Images for Dhoni is very honest and stubborn fletcher in Hindi
Images for Dhoni is very honest and stubborn fletcher in Hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 03:12 AM

नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.) । भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें 'बहुत ईमानदार' और 'जिद्दी' कप्तान बताया है। फ्लेचर ने एक साक्षात्कार में कहा कि वह एक लीडर की तरह टीम की अगुवाई करता है। जब वो दबाव में बल्लेबाजी करने आता है तो वो बहुत ही बेहतरीन होता है। वो सबसे पहले ऐसे मौकों पर सामने आता है और कहता है कि मैं ये करने जा रहा हूं। अब तुम लोगों को बस इसे आगे बढ़ाना है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 03:12 AM

उन्होंने कहा कि मैंने कई कप्तानों को देखा है जो सही परिस्थितियों में अच्छे लीडर्स होते हैं, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह से धोनी लड़ते हैं, वो बेहतरीन होता है। धोनी के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में फ्लेचर ने कहा कि धोनी ऐसे इंसान हैं जिसके साथ कोई भी आसानी से घुल-मिल जाता है। मैं उससे पहली बार तब मिला था जब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मुझे मुंबई में टीम से जुड़ना था। मैं लकी हूं कि मुझे ऐसा कैप्टन मिला। धोनी कभी भी किसी के बारे में पहले से कोई धारणा नहीं बनाता और बातचीत करने के बाद ही किसी के बारे में कोई राय बनाता है।

Trending

फ्लेचर ने कहा, 'धोनी बहुत जिद्दी कैप्टन है और उसकी ओपिनियन बदलना बहुत मुश्किल है। मुझे इसमें कोई बुराई नजर नहीं आती। मुझे तो लगता है कि एक कप्तान को ऐसा ही होना चाहिए। एक अच्छा कप्तान गलत फैसलों से ज्यादा जिद्दी ही सही पर बेहतरीन फैसले लेता है।'

Advertisement

TAGS
Advertisement