Advertisement

धोनी से डरकर निर्देशक को मांगनी पड़ी माफी

मुंबई, 12 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने जीवन पर आधारित बायोपिक 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के ट्रेलर रिलीज पर मीडिया से बात किए बिना ही चले गए, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने पत्रकारों

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 12, 2016 • 16:29 PM
एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी
एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ()
Advertisement

मुंबई, 12 अगस्त (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी अपने जीवन पर आधारित बायोपिक 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के ट्रेलर रिलीज पर मीडिया से बात किए बिना ही चले गए, जिसके बाद फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे ने पत्रकारों से माफी मांगी। धोनी के इस तरह चले जाने पर जब संवाददाताओं ने फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे से सवाल किया, तो उन्होंने कहा, "यह मेरा मामला नहीं है। मैं उनकी तरफ से जवाब दूं, यह भी ठीक नहीं है..आप समझ सकते हैं। वह एक अलग व्यक्ति हैं, जिनकी अपनी पसंद है। मुझे नहीं पता इसके क्या कारण हैं। आप ये सवाल मुझसे नहीं कर सकते, क्योंकि इसका जवाब देने के लिए मैं सही इंसान नहीं हूं।" हॉट लड़कियां,महंगी कारें, ये है क्रिस गेल का बिंदास लाइफस्टाइल: देखें तस्वीरें।

निर्देशक ने कहा, "इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।"

Trending


धोनी अपने जीवन पर आधारित फिल्म के ट्रेलर लांच के लिए गुरुवार को आयोजित समारोह में शामिल हुए और इससे पहले कि मीडियाकर्मी कोई सवाल कर पाते वह निकल गए।

सुशांत अभिनीत और नीरज निर्देशित फिल्म 30 सितम्बर को रिलीज होगी। इसमें भूमिका चावला, अनुपम खेर, राजेश शर्मा और कियारा आडवाणी भी हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS