10 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की हार में सबसे बड़ा विलेन भारत की फील्डिंग बन कर उभरी। भारत के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के उस धाकड़ बल्लेबाज लुईस का कैच छोड़ा जिन्होंने अकेले दम पर भारत के हिस्से से हार छिन ली।
अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
आपको बता दें कि लुईस ने 125 रन की धमाकेदार पारी खेली। लुईस की धमाकेदार पारी के दौरान कई कैच छुटे। लुईस का सबसे पहला कैच भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पारी के छठे ओवर में छूटा जब भुवी की गेंद पर लुईस ने हवा में करारा शॉट खेला लेकिन विराट कोहली औऱ दिनेश कार्तिक के बीच गलतमहमी होने के कारण उनका कैच छूट गया। इसके अलावा 4 गेंद के बाद ही एक बार फिर लुईस का कैच दिनेश कार्तिक के हाथों से छूट गया। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा