Advertisement
Advertisement
Advertisement

द्रविड़ का मार्गदर्शन काफी मददगार साबित होगा : पुजारा

भारतीय-ए क्रिकेट टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को कहा कि दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कोच के तौर पर टीम के साथ रहने का टीम और उन्हें आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज में काफी मदद मिलेगी।

Advertisement
द्रविड़ का मार्गदर
द्रविड़ का मार्गदर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 01, 2015 • 11:56 AM

1 जुलाई(बेंगलुरू) । भारतीय-ए क्रिकेट टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने बुधवार को कहा कि दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के कोच के तौर पर टीम के साथ रहने का टीम और उन्हें आस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ सीरीज में काफी मदद मिलेगी। भारतीय-ए टीम 22 जुलाई से एक अगस्त के बीच आस्ट्रेलिया-ए टीम से दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।
पहला मैच 22 से 25 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 29 जुलाई से एक अगस्त के बीच होगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 01, 2015 • 11:56 AM

एक वेबसाइट पर बुधवार को पुजारा के हवाले से कहा गया है, "द्रविड़ की उपस्थिति वास्तव में बेहद अहम होगी। वह शानदार संरक्षक हैं। मैं उनके लगातार संपर्क में रहता हूं और उनसे मेरी काफी बातें होती हैं। इससे मुझे काफी फायदा मिलेगा, क्योंकि फोन पर बात करना एक बात होती है, जबकि आमने-सामने होने और गुणवत्तापूर्ण बातचीत का अलग ही असर होता है।"

पुजारा ने कहा, "द्रविड़ के पास क्रिकेट का अपार ज्ञान है, लेकिन वह जिस तरह चीजों को बताते हैं और विश्लेषित करते हैं, उससे किसी को भी समझने में काफी आसानी होती है। पहली बार वह मेरे संरक्षक की भूमिका में होंगे और मुझे खेलता देखेंगे।"

पुजारा को घरेलू क्रिकेट में 2005 में पदार्पण के बाद से ही रन बनाने वाली मशीन के रूप में जाना जाता है। हालांकि पिछले वर्ष इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौर पर पुजारा का प्रदर्शन खास नहीं रहा था।

पुजारा ने कहा, "आपको अपनी असफलता स्वीकार करने की जरूरत है। क्योंकि इंग्लैंड दौरे से पहले मैं जिस गति से रन बटोर रहा था, मुझे लगता था कि मैं हर मैच में शतक लगा सकता हूं। इसलिए वहां रन न बना पाना मेरे लिए परेशान करने वाला रहा। समय के साथ मैंने सीखा है कि इसे कैसे स्वीकार करना है।"

राष्ट्रीय टीम में वापस जगह बनाने के लिहाज से भारतीय-ए टीम का यह आगामी टूर कितना अहम है, पूछे जाने पर पुजारा ने कहा, "मैं इस टीम का लंबे समय से सदस्य रहा हूं, लेकिन कुछ मैचों में शामिल नहीं हो सका। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मुझे नहीं लगता कि किसी तरह की परेशानी है।"

Trending

(आईएएनएस)| 

Advertisement

TAGS
Advertisement