Advertisement

DSG vs JSK, SA20 Dream11 Prediction: डरबन और जॉबर्ग के बीच होगा दूसरा क्वालीफायर, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team

SA20 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच गुरुवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा।

Advertisement
DSG vs JSK, SA20 Dream11 Prediction: डरबन और जॉबर्ग के बीच होगा दूसरा क्वालीफायर, ऐसे बनाएं अपनी Fan
DSG vs JSK, SA20 Dream11 Prediction: डरबन और जॉबर्ग के बीच होगा दूसरा क्वालीफायर, ऐसे बनाएं अपनी Fan (DSG vs JSK Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 08, 2024 • 01:09 PM

DSG vs JSK, SA20 Dream11 Prediction: SA20 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और जॉबर्ग सुपर किंग्स के बीच गुरुवार (8 फरवरी) को वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम शनिवार 10 फरवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल खेलेगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 08, 2024 • 01:09 PM

इस मुकाबले में आप सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ल्यूस डू प्लूय पर दांव खेल सकते हैं। इस विस्फोटक खिलाड़ी ने अब तक सुपर किंग्स के लिए 10 मैचों में 40 की औसत और 159 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके हैं जो कि अहम मुकाबले में आए। पार्ल रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में भी ल्यूस डू प्लूय ने 43 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाकर 68 रन बनाए थे ऐसे में उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।

Trending

DSG vs JSK Match Details:

दिन - गुरुवार, 08 फरवरी 2024
समय - 09:00 PM IST
वेन्यू - वांडरर्स स्टेडियम

DSG vs JSK Pitch Report:

वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मैचों में रन चेज करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 171 रन रहा है। वहीं सर्वाधिक स्कोर 204 रन। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। 

DSG vs JSK Where To Watch :

यह मुकाबला आप जियो सिनेमा ऐप और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर इन्जॉय कर सकते हैं।

DSG vs JSK Head-to-Head Records:

कुल - 04
डरबन सुपर जायंट्स - 03
जॉबर्ग सुपर किंग्स - 01

Advertisement

Read More

Advertisement