Advertisement

साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस टी- 20 क्रिकेट में धोनी से आगे

6 मार्च, मीरपुर, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। टी- 20 क्रिकेट का दौर शुरु हो गया। एक तरफ जहां भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2016 के फाइनल में मीरपुर पर खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी और

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 06, 2016 • 19:46 PM
साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस टी- 20 क्रिकेट में धोनी हुए धोनी से आगे
साउथ अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस टी- 20 क्रिकेट में धोनी हुए धोनी से आगे ()
Advertisement

6 मार्च, मीरपुर, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)। टी- 20 क्रिकेट का दौर शुरु हो गया। एक तरफ जहां भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2016 के फाइनल में मीरपुर पर खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार है तो वहीं दूसरी और साउथ अफ्रीका की टीम जोहानसबर्ग में टी- 20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ खेल रही है। दूसरे टी- 20 में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।


लाइव अपडेट: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी- 20

Trending



इस दौरान साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने अपने करियर का 8वां अर्धशतक जमाया जिसके साथ ही टी- 20 क्रिकेट के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा पचासा जमाने का कमाल अपने नाम कर लिया है। फाफ डु प्लेसिस ने इस मामले में भारत के कप्तान धोनी और साथ ही श्रीलंका के महान कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया है। संगाकारा ने कप्तान के तौर पर 6 हाफ सेंचुरी जमाए थे। तो वहीं भारतीय कप्तान धोनी को अबतक टी- 20 क्रिकेट में 1 भी हाफ सेंचुरी नसीब नहीं हुआ है।

लेकिन इसके अलावा धोनी टी- 20 क्रिकेट मे कप्तान के तौर पर सर्वाधिक रन बनानें वाले खिलाड़ी है। धोनी ने कप्तान के तौर पर अबतक 61 टी- 20 क्रिकेट में धोनी ने कप्तानी करी है और 53 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 932 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर अब साउथ अफ्रीका के टी- 20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं जिन्होंने अबतक साउथ अफ्रीका के लिए 26 मैचों में कप्तानी करते हुए 901 रन बना चुके हैं। यदि इसी तरह कप्तान के तौर पर डु प्लेसिस रनों की बारिश करते रहे तो धोनी को जल्द ही पछाड़ कर नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हो जाएगें।

विशाल भगत (CRICKETNMORE)


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS