Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजी के अनुकूल होगा ईडन गॉर्डन का विकेट : सौरव गांगुली

कोलकाता, 7 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच की मेजबानी करने वाले ईडन गॉर्डन स्टेडियम की

Advertisement
Eden Gardens wicket will assist batsmen says Gangu
Eden Gardens wicket will assist batsmen says Gangu ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2015 • 08:49 AM

कोलकाता, 7 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तथा बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) नए अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच की मेजबानी करने वाले ईडन गॉर्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल होगी। भारत और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच गुरुवार को ईडन गॉर्डन में ही खेलेंगे।

गांगुली ने यहां पत्रकारों से कहा, "यह एक अच्छा विकेट होगा, बल्लेबाजी के अनुकूल।" गांगुली से जब पूछा गया कि स्पिन गेंदबाज इस विकेट पर निर्णायक साबित होंगे तो उन्होंने कहा, "अब आप मुझसे क्या पूछ रहे हैं? सीरीज खत्म हो चुकी है और हम हार चुके हैं।"

गौरतलब है कि भारतीय टीम पहले दोनों मैच हारकर तीन मैचों की सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। गांगुली मंगलवार की शाम ईडन के पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी से बातचीत करते नजर आए और उन्होंने सीएबी के अन्य अधिकारियों के साथ मैदान का दौरा भी किया।

बाद में मुखर्जी ने भी लगभग गांगुली की बातें ही दोहराईं और कहा कि विकेट बल्लेबाजों के मनमाफिक होगी। भारत चूंकि श्रृंखला गंवा चुका है, इसलिए गुरुवार के मैच के लिए ईडन में कम दर्शकों के पहुंचने की आशंका है। सीएबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम 40 से 45 हजार दर्शकों की उम्मीद कर रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2015 • 08:49 AM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement