Empress Cricket League: Delhi Challengers bag title. (Image Source: IANS)
नई दिल्ली, 7 मार्च दिल्ली चैलेंजर्स ने सहगल क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर एम्प्रेस क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम किया। सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज ऋतिक शौकीन और आयुष बडोनी - टूर्नामेंट के बल्लेबाज अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रहे।
शुभम गढ़वाल (51) और कप्तान मोहम्मद सुल्तान अंसारी (38) टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। दिल्ली चैलेंजर्स के लिए ऋषि धवन (4/22) और वरुण (3/32) गेंदबाजों में से एक थे।