इस साल अक्तूबर-नवंबर में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इस वर्ल्ड कप की शुरुआत अहमदाबाद से होगी और फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल भी 19 नवंबर को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा और पूरी संभावना है कि ये चेन्नई में होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर (रविवार) को होगा। आईपीएल के खत्म होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।
क्रिकबज के अनुसार पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा करने के लिए सहमत हो गया है, एशिया कप को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच गतिरोध जारी है लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप के लिए भारत आने की खबर काफी बड़ी मानी जा रही है। हालांकि, इस बीच ये भी खबर सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच खेलने में आपत्ति है लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल तक पहुंचती है तो पीसीबी अहमदाबाद में फाइनल खेलने के लिए सहमत है।