रिपोर्ट : श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड ने चौथा वनडे जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने पल्लेकेले में वर्षा बाधित तीसरे वनडे मैच में शनिवार को मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 18 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड ने पल्लेकेले में वर्षा बाधित तीसरे वनडे मैच में शनिवार को मेजबान श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 18 रनों से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निरोशन डिकवेला (52) और दासुन शनाका (66) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 273 रन का मबजूत स्कोर बनाया। उनके अलावा तिषारा परेरा ने 44, कप्तान दिनेश चांडीमल ने 33 और अकिला धनंजय ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया।
Trending
इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने दो और क्रिस वोक्स, टॉम कुरेन तथा आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 27 ओवर में दो विकेट पर 132 रन बना लिए थे कि तभी बारिश आ गई जिसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो पाया।
इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को उस समय दो विकेट पर 115 रन की दरकार थी और वह 18 रन से आगे था।
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 45, एलेक्स हेल्स ने 12, जोए रूट ने नाबाद 32 और कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 31 रन बनाए।
मेजबान श्रीलंका के लिए अकिला धनंजय ने 27 रन देकर दो विकेट लिए।
पांचवां और अंतिम मैच 23 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा।