विराट कोहली के घर आएगा 'बेटा या बेटी'?, वायरल हो रहा है जोफ्रा आर्चर का ट्वीट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ट्वीटर पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। आर्चर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर हैं जिसे फैंस भविष्य से जोड़कर देखते हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ट्वीटर पर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। आर्चर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर हैं जिसे फैंस भविष्य से जोड़कर देखते हैं। आर्चर अपने ट्वीट के जरिए लोगों में इतना फेमस हैं कि फैंस उन्हें भविष्य देखने वाला ज्ञानी तक कहते हैं।
इस बीच जोफ्रा आर्चर ने एक ट्वीट किया है जिसे फैंस विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जोड़कर देख रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट कर लिखा, 'HUH बॉय'। आर्चर के इस ट्वीट पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। रितेश नाम के यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लड़का होने पर जोफ्रा आर्चर का यह ट्वीट आग की तरह फैल जाएगा।' राहुल नाम के यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली जल्द ही एक लड़के के पिता बनने वाले हैं।'
Trending
This tweet will blow up if Kohli has a boy child.
— ritesh (@ritesh__biswal) November 16, 2020
@imVkohli is going to be a father of a son.
— राहुल (@butnotgandhi) November 16, 2020
एक यूजर ने लिखा, 'क्या यह ट्वीट भविष्यवाणी है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लड़का होगा। बाबा जोफ्रा ने बोला होगा तो होगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'विराट कोहली के लड़का ही होगा।' बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। विराट और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी थी।
It’s the prediction for @imVkohli @AnushkaSharma . They’ll be having a boy . Baba Jofra bola hoga to hoga
— Supreme Leader (@tHeMantal) November 16, 2020
So Virat Kohli has a son.
— Sherlock (@fcbking2610) November 16, 2020
वहीं अगर जोफ्रा आर्चर की बात करें तो आईपीएल सीजन 13 में आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल का यह सीजन जोफ्रा आर्चर के लिए जबरदस्त रहा और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए वहीं कुछ मैचों के दौरान उन्होनें अपनी बल्लेबाजी से भी दर्शकों को खासा प्रभावित किया था।