Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर

15 जुलाई, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के बाद एक और क्रिकेटर कैंसर की चपेट में आ गया है। । इंग्लैंड के बल्लेबाज माइकल कार्बरी कैंसर से पीड़ित हैं। 35 वर्षीय कार्बरी पिछली हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप

Advertisement
युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर
युवराज सिंह के बाद कैंसर की चपेट में आया ये क्रिकेटर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2016 • 02:28 PM

15 जुलाई, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के बाद एक और क्रिकेटर कैंसर की चपेट में आ गया है। । इंग्लैंड के बल्लेबाज माइकल कार्बरी कैंसर से पीड़ित हैं। 35 वर्षीय कार्बरी पिछली हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप के दौरान अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने के टेस्ट कराए गए, जिसमें कैंसर की बात निकलकर सामने आई है। कार्बरी की काउंटी टीम हैम्पशायर ने गुरुवार को आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, " डॉक्टरों ने रिपोर्ट्स देखने के बाद बताया है कि कार्बरी कैंसर से पीड़ित हैं। ये भी पढ़ें एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2016 • 02:28 PM

उनका इलाज शुरू होने से पहले कुछ और टेस्ट कराए जाएंगे। कार्बरी ने उनको लेकर सपोर्ट दिखाने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है"। साल 2010 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करने वाले कार्बरी ने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टॉप 5 सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज

Trending

2013-14 सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा था। यही नही पिछले बिगबैश सीजन भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इससे पहले नवंबर 2010 में कार्बरी गंभीर रूप से बीमार हुए थे। पिता की मौत के बाद भी डटे रहे मैदान पर: कोहली

उस समय उनके फेफड़ों में खून के थक्के जम गए थे और जिसके चलते उन्हें क्रिकेट खेलने के दौरान सांस लेने में परेशानी आई थी। जिसके बाद कार्बरी करीब 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। माना जा रहा है कि अब कार्बरी को जो समस्या हुई है, वो 2010 में हुई बीमारी की वजह से हुई है।

Advertisement

TAGS
Advertisement