Mark Wood (IANS)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा है कि इंग्लैंड तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है।
स्काई स्पोर्टस ने वुड के हवाले से लिखा, "जब आप इंग्लैंड के लिए खेलते हो तो यह हमेशा अच्छा एहसास रहता है। मुझे गलत मत समझिएगा- लेकिन जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते तो एक अतिरिक्त प्ररेणा रहती है-वह आपके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी।"
उन्होंने कहा, "वह आपको हराने के लिए उतवाले रहते हैं और आप उनको मात देने को उतावले रहते हो। मायने नहीं रखता कि आप एशेज खेल रहे हो, सफेद गेंद से खेल रहो या टी-20, हम उन्हें हराने के लिए उतावले रहते हैं।"