Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड 30 सदस्यीय ट्रेनिंग टीम की घोषणा की,देखें कौन-कौन है शामिल

लंदन, 18 जून| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के साथ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय अभ्यास टीम की घोषणा की। ये टीम 23 जून से एजेस बाउल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 18, 2020 • 12:45 PM
England Cricket Team
England Cricket Team (Google Search)
Advertisement

लंदन, 18 जून| इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के साथ आठ जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले बुधवार को अपनी 30 सदस्यीय अभ्यास टीम की घोषणा की। ये टीम 23 जून से एजेस बाउल में ट्रेनिंग कैम्प में हिस्सा लेगी। यह टीम बंद दरवाजों के बीच अपनी तैयारी करेगी और फिर उसके बाद वह एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।

ईसीबी ने साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कोचिंग टीम का भी ऐलान किया। पूर्व क्रिकेटर ग्राहम थोर्प टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को सपोर्ट करेंगे। थोर्प बल्लेबाजी विशेषज्ञ और सहायक कोच के रूप में टीम के साथ जुड़ेंगे।

Trending


इंग्लैंड को आठ जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है। कोरोना वायरस के कारण मैच बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला मैच हेम्पशायर के एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है

मोइन अली (वॉस्टरशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जोफ्रा आर्चर (ससेक्स), जोनाथन बेयरस्टो (यॉर्कशायर), डोमिनिक बेस (समरसेट), जेम्स ब्रेसी (ग्लॉस्टरशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), रोरी बर्न्स (सरे), जोस ब्रेड (लंकाशायर), ज़क क्रॉली (केंट), सैम क्यूरन (सरे), जो डेनली (केंट), बेन फॉक्स (सरे), लुईस ग्रेगोरी (समरसेट), कीटन जेनिंग्स (लंकाशायर), डैन लॉरेंस (एसेक्स), जैक लीच (समरसेट) ), साकिब महमूद (लंकाशायर), क्रेग ओवरटन (समरसेट), जेमी ओवरटन (समरसेट), मैथ्यू पार्किंसन (लंकाशायर), ओली पोप (सरे), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), जो रूट (यॉर्कशायर), डोम सिबली (वार्विकशायर) बेन स्टोक्स (डरहम), ओली स्टोन (वार्विकशायर), अमर विरदी (सरे), क्रिस वोक्स (वार्विकशायर), मार्क वुड (डरहम)
 


Cricket Scorecard

Advertisement