Advertisement
Advertisement
Advertisement

इयान मॉर्गन ने डकवर्थ लुइस नियम में बदलाव का समर्थन किया

इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय में

Advertisement
England ODI Skipper Eoin Morgan backs change in Du
England ODI Skipper Eoin Morgan backs change in Du ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 14, 2015 • 07:21 AM

लंदन, 13 जून (आईएएनएस)| इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय में मिली 13 रनों की हार के बाद डकवर्थ-लुइस नियम में बदलाव करने का समर्थन किया है। बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब न्यूजीलैंड द्वारा रखे गए 399 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम को शुक्रवार को खेले गए इस मैच में 37 गेंदों में 54 रनों की जरूरत थी। बारिश के बाद हालांकि जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार इंग्लैंड को 13 गेंदों में 34 रनों का लक्ष्य मिला जिसने उसकी राह मुश्किल कर दी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 14, 2015 • 07:21 AM

समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार, मॉर्गन ने कहा, "मुझे लगता है कि समय के साथ डकवर्थ लुइस नियम में और बदलाव होंगे। इस पर गौर भी किया जाना चाहिए। खेल में काफी बदलाव पहले ही किए जा चुके हैं।"  मॉर्गन ने साथ द ओवल मैदान पर मिली हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।    

Trending

मॉर्गन के अनुसार, "हमने जिस प्रकार इस बड़े लक्ष्य का पीछा किया उसका श्रेय टीम के खिलाड़ियों को जाता है। हमारे लिए यह बुरा दिन नहीं रहा। टीम के खिलाड़ी 398 रनों के लक्ष्य को हासिल करना चाहते थे और उन्होंने इसके लिए भरपूर प्रयास किया। यह काफी मजेदार अनुभव रहा।"

न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने भी विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इंग्लिश टीम के प्रदर्शन में आए सुधार की प्रशंसा की।

मैक्लम ने कहा, "यह इंग्लिश टीम हाल में किए प्रदर्शनों से बिल्कुल अलग प्रकार का क्रिकेट खेल रही है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement