Advertisement

दूसरे वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रन से हरा कर सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

5 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE): इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।  स्कोर कॉर्ड :  इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टॉस – इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वेन्यु:  लॉर्ड्स ऑस्ट्रेलिया– टॉस

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2015 • 08:53 AM
England vs Australia 2nd ODI Live Score
England vs Australia 2nd ODI Live Score ()
Advertisement

5 सितंबर, लंदन (CRICKETNMORE): इंग्लैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।


 स्कोर कॉर्ड :  इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया

Trending



टॉस – इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

वेन्यु:  लॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया– टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के तरफ से स्टीव स्मिथ ने कमाल का खेल दिखाकर 70 रनों की पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ के अलावा जॉर्ज बेली(54) तो साथ ही मिशेल मार्श ने अंत में धमाकेदार 64 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 49 ओवर में 7 विकेट पर 309 रन पर पहुमचा दिया। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं स्टीवन फिन ने 2 विकेट लिए।

इंग्लैंड - 310 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सभी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इंग्लैंड के तरफ से सिर्फ आयन मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। मॉर्गन के अलावा सिर्फ जेम्स टेलर ने 43 रनों का योगदान दिया। इग्लैंड की टीम 42.3 ओवर में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके तहत ऑस्ट्रैलिया ने 64 रन से इंग्लैंड को हराकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से गेंदबाजी में पैट्रिक कमिन्स ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट झटके। 

मैन ऑफ द मैच - मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

मैच रिजल्ट - ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड ने 64 रन से हराया

सीरीज रिजल्ट- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2- 0 की बढ़त


प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेसन रॉय , एलेक्स हेल्स , जेम्स टेलर , आयन मॉर्गन (कप्तान) , बेन स्टोक्स , जोसेफ बटलर (विकेटकीपर) , मोईन अली , क्रिस वॉक्स , आदिल रशीद , लियाम प्लंकेट , स्टीवन फिन

ऑस्ट्रेलिया: जोसेफ बर्न्स , डेविड वार्नर , स्टीव स्मिथ (कप्तान) , जॉर्ज बेली , ग्लेन मैक्सवेल , शेन वॉटसन , मैथ्यू वेड (विकेटकीपर) ,मिशेल मार्श , नाथन कोल्टर-नाइल , मिशेल स्टार्क , पैट्रिक कमिन्स


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS