Advertisement
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 39 रनों से हराया (डकबर्थ लुईस)

3 फऱवरी, ओवल(Cricketnmore) । डकबर्थ लुईस के नियम के तहत इंग्लैंड 39 रन से जीता, पूरा स्कोर कार्ड वेन्यू: चेवरोलेट पार्क, मांगोंग ओवल टॉस: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया इंग्लैंड: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी

Advertisement
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 39 रनों से हराया (डकबर्थ लुईस)
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 39 रनों से हराया (डकबर्थ लुईस) ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2016 • 02:20 PM

वेन्यू: चेवरोलेट पार्क, मांगोंग ओवल

Trending

टॉस: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

इंग्लैंड: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से जोस बटलर ने धमाका करते हुए शतक 105 रन तो वहीं एलेक्स हेल ने 57, जो रूट ने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 57 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत इंग्लैंड की टीम इतना बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में सी मोरिस ने 74 रन देककर 3 विकेट चटकाए तो वहीं इमरान ताहिर और मर्चंट दी लेंगे ने 2 -2 विकेट चटकाए।

साउथ अफ्रीका: 400 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर में 5 विकेट पर 250 रन बना सकी। मैच में बारिश ने खलल डाला जिसके कारण साउथ अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर तक ही बल्लेबाजी कर सकी। बारिश के कारण मैच का परिणाम डकबर्थ लुईस के आधार पर किया गया जिसके तहत इंग्लैंड की टीम 39 रन से जीत हासिल करने में सफल हो गई। इससे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर संघर्ष किया औऱ इंग्लैंड के लिए मैच में हमेशा से मुश्किल खड़ा करी। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन दे कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करी और शतक जमाकर 138 नॉट आउट रहे। क्विंटन दे कॉक के अलावा फेफ डू प्लेसिस ने 55 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे नुकसान का सबब तब हुआ जब एवी डिविलियर्स 8 रन बनाकर मोईन अली के हाथों एक शानदार कैच के द्वारा लपके गए। इसी बीच मैच में बारिश आ गई जिससे साउथ अफ्रीका की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में मोईन अली ने 43 रन देकर 3 विकेट झटके तो साथ ही रईस टोपली को 1 विकेट मिला।

मैच रिजल्ट: इंग्लैंड डकबर्थ लुईस के आधार पर 37 रन से जीता

मैन ऑफ द मैच: क्विंटन डि काक (साउथ अफ्रीका)

टीम ग्यारह:

इंग्लैंड: जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन, डेविड विले, रीस टॉप्ले

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डि काक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, रिली रोसो, फरहान बेहराडियन, क्रिस मॉरिस, मोर्ने मोर्कल, मर्चेंट डी लांगे, इमरान ताहिर

Advertisement

TAGS
Advertisement