PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान में घुटने पर आ गई पाकिस्तानी टीम, इंग्लैंड ने एक इनिंग और 47 रनों से जी (England Beat Pakistan In 1st Test)
PAK vs ENG 1st Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां मेजबान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। ये मैच इंग्लिश टीम ने मुकाबले के पांचवें दिन एक इनिंग और 47 रनों के अंतर से पाकिस्तान को हराकर जीता है। अब वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं।
जो रूट और हैरी ब्रूक बने जीत के हीरो
इंग्लैंड के लिए मुल्तान टेस्ट में जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज़ जो रूट और विस्फोटक यंग बैटर हैरी ब्रूक रहे। इन दोनों ही इंग्लिश खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को मामूली साबित करते हुए घुटने पर लाकर रख दिया। जो रूट ने इंग्लिश टीम के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 375 बॉल पर 17 चौके मारकर 262 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक तो अपने साथी से भी एक कदम आगे नज़र आए।