Advertisement
Advertisement
Advertisement

नई गेंद से गेंदबाजी करने में मजा आ रहा है : इशांत शर्मा

कोलंबो, 31 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि नई गेंद से गेंदबाजी करने

Advertisement
Enjoying bowling with the new ball: Ishant Sharma
Enjoying bowling with the new ball: Ishant Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 31, 2015 • 12:11 PM

कोलंबो, 31 अगस्त | श्रीलंका के खिलाफ सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा है कि नई गेंद से गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आ रहा है। मैच के तीसरे दिन इशांत (54-5) की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की पहली पारी 201 रनों पर ढेर हो गई।

बीसीसीआई ने इशांत से कहा , "मेरा खयाल है कि मैं नई गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। निश्चित तौर पर टेस्ट मैच में जब आप नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हों, वह भी कूकाबूरा गेंद से, तो आपको थोड़ी बहुत सीम और स्विंग मिलती है। इसलिए मुझे इसमें मजा आ रहा है।"

इशांत ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को लगातार गुड लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की जरूरत है और विश्वास करना होगा कि उन्हें उन गेंदों पर विकेट मिलेगी। इशांत ने कहा, "घासयुक्त पिच से हम खुश हैं। हमें बस सही जगहों पर गेंदबाजी करनी होगी और खुद में विश्वास रखना होगा कि हम विकेट हासिल कर सकते हैं। मैं ऐसा ही कर रहा हूं।"

इशांत का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है, हालांकि उनका कहना है कि टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ उन्हें खेलकर अच्छा लग रहा है। इशांत हालांकि खुद को भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का अगुवा नहीं मानते। इशांत ने कहा, "जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं सिर्फ एक गेंदबाज होता हूं, गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्वकर्ता नहीं। यह इतनी साधारण सी बात है। मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता। इमानदारी से कहूं तो जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं सिर्फ विकेट पर नजर गड़ाए रहता हूं, जहां मुझे गेंद फेंकनी होती है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 31, 2015 • 12:11 PM

(आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement