इस महान क्रिकेट खिलाड़ी ने आत्महत्या करनी चाही थी, खुद दिग्गज ने किया खुलासा ()
31 अक्टूबर, सिडनी(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्राड हॉग ने अपनी आत्मकथा ‘द रांग अन’ में अपने बारे में खुलासा करते हुए कहा कि जब उनकी शादी टूटी तो वो पूरी तरह से टूट गए थे और काफी मात्रा में शराब का सेवन करने लगे थे। एक समय में मैं सोचने लगा था कि मैं आत्महत्या कर लूं।
भारत के इस महान तेज गेंदबाज की इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में होगी वापसी..
इस बारे में ब्राड हॉग ने अपनी आत्मकथा ‘द रांग अन’ में लिखा है कि मेरी शादी टूटने के लगभग 3 साल तक मैं काफी तनाव में रहा था यहां तक कि एक दिन मैंने समुद्र किनारे अपनी गाड़ी पार्क की और वॉक करने के लिए चलने लगा। काफी समय तक मैं समुद्र को निहारते रहा और एक समय मुझे लगा कि मैं इसके कुद कर आत्मदाह कर लूं।
धोनी ने किया ऐसा जो क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ
मैंने इस 3 साल के दौरान ऐसा करने के बारे में 3 दफा सोचा लेकिन कभी कर नहीं सका। धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
आपको बता दें कि हॉग ने साल 2007 – 2008 से क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हॉग 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता टीम में रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए हॉग ने 7 टेस्ट और 123 वनडे और 15 टी- 20 मैच खेले हैं। युवराज सिंह की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होगी वापसी
ब्राड हॉग आईपीएल में भी कमाल का खेल दिखाते हैं और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं।