Advertisement

आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुआ ऐसा अनहोनी, बौखलाया क्रिकेट वर्ल्ड

सिडनी, 18 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया में कार्यालयों के कामकाज पर नजर रखने वाली संस्था 'फेयरवर्क ओम्बुड्समैन' आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से अनुबंध की जांच-पड़ताल करेगी। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने इस बात

Advertisement
आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुआ ऐसा अनहोनी, बौखलाया क्रिके
आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ हुआ ऐसा अनहोनी, बौखलाया क्रिके ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 18, 2016 • 12:36 AM

सिडनी, 18 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया में कार्यालयों के कामकाज पर नजर रखने वाली संस्था 'फेयरवर्क ओम्बुड्समैन' आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से अनुबंध की जांच-पड़ताल करेगी। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि फेयरवर्क ने सीए से महिला खिलाड़ियों के अनुबंध के संबंध में पूछताछ की है। सदरलैंड के अनुसार गर्भावस्था, मातृत्व अवकाश और करियर सहायता से संबंधित नीतियों की तत्काल समीक्षा की जा रही है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 18, 2016 • 12:36 AM

एबी डीविलियर्स की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

वेबसाइट 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' के अनुसार, सदरलैंड ने बताया कि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ियों के संघ और सीए के बीच चल रहे सौदे को कवर करने के दौरान मीडिया द्वारा महिला खिलाड़ियों के अनुबंध का मुद्दा उठाए जाने के बाद फेयरवर्क ने शुक्रवार को सीए से संपर्क किया। सदरलैंड ने कहा, "हम पूरी तरह से फेयरवर्क का साथ देंगे और उनके सवालों का हम स्वागत करते हैं। हमारा हमेशा से उद्देश्य अपने खिलाड़ियों का साथ देना रहा है।"

Trending

मनदीप सिंह की वाइफ हे बेहद खूबसूरत, जरूर देखें

समाचार-पत्र 'द गार्जियन' के मुताबिक, सीए द्वारा जारी नई नीतियों के मुताबिक महिला खिलाड़ियों को अनुबंध करने से पहले बताना होगा कि क्या वे गर्भवती हैं या नहीं। सीए के इस फैसले का काफी विरोध भी हुआ और मीडिया में इस खबर ने तूल पकड़ लिया। पुरुष खिलाड़ियों और महिला खिलाड़ियों के वेतन में अंतर को लेकर भी विवाद चल रहा है।

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बहाव रयाज की वाइफ है लाखों में एक, खूबसूरती दंग करने वाली है

Advertisement

TAGS
Advertisement