Advertisement
Advertisement
Advertisement

'नीदरलैंड समझा क्या, इंडिया है ये', इंग्लैंड की बैटिंग हुई फुस्स तो फैंस ने निकाला जुलूस

भारत के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 12, 2022 • 19:39 PM
Cricket Image for 'नीदरलैंड समझा क्या, इंडिया है ये', इंग्लैंड की बैटिंग हुई फुस्स तो फैंस ने निकाला
Cricket Image for 'नीदरलैंड समझा क्या, इंडिया है ये', इंग्लैंड की बैटिंग हुई फुस्स तो फैंस ने निकाला (Image Source: Google)
Advertisement

लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड के बल्लेबाज़ सिर्फ 110 रनों पर ही घुटने टेक गए। भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर ऐसा कहर बरपाया कि इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं मिला। इस मैच को जीतने और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के लिए 111 रनों का लक्ष्य मिला।

पहले वनडे मैच की शुरुआत से पहले कई क्रिकेट पंडितों का मानना था कि इंग्लैंड की टीम पहले वनडे मैच में 400 रन भी बना सकती है और उन क्रिकेट पंडितों में माइकल वॉन का नाम भी शामिल था। माइकल वॉन ने पहले वनडे से पहले कहा था कि अगर इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ भी 400 रन बना दे तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।

Trending


ऐसे में अब इंग्लैंड की टीम का जो हाल भारत ने किया है उसके बाद ना सिर्फ माइकल वॉन बल्कि पूरी इंग्लिश टीम का जमकर मज़ाक उड़ रहा है। कई फैंस तो माइकल वॉन को ट्रोल करते हुए उनके काफी मीम्स बना रहे हैं और कई फैंस तो ट्विटर पर जमकर इंग्लैंड को ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस इंग्लिश टीम का मज़ाक उड़ा रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement