Film on 1983 cricket World Cup set for April 2019 release ()
नई दिल्ली, 5 नवंबर (CRICKETNMORE)| कपिल देव की कप्तानी में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की अवर्ल्डसनीय यात्रा को दर्शाती फिल्म '83' अगले साल पांच अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, विब्ररी मीडिया और कबीर खान फिल्म्स ने रविवार को यह घोषणा की।
कबीर खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह स्टार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे।
इस फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे एक नई टीम ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराया। यह फिल्म न केवल टीम की जीत को दिखाएगी बल्कि यह भी दर्शाएगी कि कैसे एक युवा राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी।