Third ODI canceled due to rain, New Zealand won the series (Image Source: IANS)
क्राइस्टचर्च, 30 नवंबर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे बुधवार को बारिश के कारण रद्द हो गया और न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली। कुल मिलाकर इस दौरे पर तीन मैच बारिश के कारण रद्द हुए जबकि एक मैच बारिश ने टाई करवाया। अन्य दो मैचों में से एक भारत तो एक न्यूजीलैंड के नाम रहा।
आखिरकार जिस बात का डर था वह हो गया। अंपायरों ने मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस मैच को रद्द करने का फैसला किया।
इस फैसले से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी जबकि मेजबान टीम का खेमा निराश होगा। डकवर्थ-लुईस-पद्धति के आधार पर न्यूजीलैंड 50 रन आगे था लेकिन इसके लिए मैदान को खेल के लिए फिट करार दिया जाना या कम से कम 20 ओवरों का खेल पूरा होना आवश्यक था। हालांकि ऐसा हो ना सका और इसी वजह से इस मैच को रद्द घोषित किया गया।