Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं जल्दी ही आ रहा हूं RCB', बांग्लादेश की धुनाई करने के बाद फिन एलेन ने भरी इंडिया के लिए उड़ान

फिन एलेन (71) की शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav April 02, 2021 • 12:07 PM
Cricket Image for 'मैं जल्दी ही आ रहा हूं RCB', बांग्लादेश की धुनाई करने के बाद फिन एलेन ने भरी इंडि
Cricket Image for 'मैं जल्दी ही आ रहा हूं RCB', बांग्लादेश की धुनाई करने के बाद फिन एलेन ने भरी इंडि (Image Source: Twitter)
Advertisement

फिन एलेन (71) की शानदारी तूफानी पारी और टोड एश्ले (4/13) तथा कप्तान टिम साउदी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड ने बारिश से बाधित यहां ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 65 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया।

एलेन की 29 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों से सजी 71 रनों की पारी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया और अब पूरी दुनिया इस कीवी खिलाड़ी को आईपीएल के आगामी सीज़न में देखने के लिए बेकरार है। 

Trending


बांग्लादेश की धज्जियां उड़ाने के बाद फिन एलेन ने भारत के लिए उड़ान भर ली है। एलेन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी तस्वीर शेयर की है और लिखा, 'RCB जल्दी ही मिलते हैं।' एलेन आगामी सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऐसे में अगर एलेन इसी फॉर्म के साथ आईपीएल की शुरुआत करते हैं तो आईपीएल 2021 में आरसीबी सबसे मुश्किल टीमों में से एक हो सकती है। 

आपको बता दें कि एलेन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मात्र 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके साथ ही वो न्यूजीलैंड के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे तेज अर्धशतक पूरा किया है। अगर


Cricket Scorecard

Advertisement