Advertisement

युवराज सिंह के बाद यह बड़ा दिग्गज भी आया कैंसर की चपेट में, शेयर की तस्वीर !

9 सितंबर। सभी जानते हैं कि कैसे युवराज सिंह ने कैंसर से लड़कर उसपर विजय पाई और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। युवराज सिंह ने जिस तरह से इस बिमारी को मात दी उससे हर कोई मोटीवेट हुआ। वहीं अब

Advertisement
युवराज सिंह के बाद यह बड़ा दिग्गज भी आया कैंसर की चपेट में, शेयर की तस्वीर ! Images
युवराज सिंह के बाद यह बड़ा दिग्गज भी आया कैंसर की चपेट में, शेयर की तस्वीर ! Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 09, 2019 • 02:52 PM

9 सितंबर। सभी जानते हैं कि कैसे युवराज सिंह ने कैंसर से लड़कर उसपर विजय पाई और क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। युवराज सिंह ने जिस तरह से इस बिमारी को मात दी उससे हर कोई मोटीवेट हुआ।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 09, 2019 • 02:52 PM

वहीं अब क्रिकेट जगत का एक और दिग्गज कैंसर की चपेट में है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और साल 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले माइकल क्लार्क स्किन कैंसर की चपेट में आ गए हैं। 

Trending

खुद माइकल क्लार्क ने ट्विटर पर अपनी फोटो पोस्ट की है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में क्लार्क के माथे पर टांके लगे हुए हैं। अपने फोटो पर कैप्शन देते हुए माइकल क्लार्क ने लिखा है। ' एक और दिन, मेरे चेहरे पर एक और स्किन कैंसर कट, बाहर मौजूद सभी युवा ये सुनिश्चित करें कि वे सूरज की रोशनी से बचने के लिए सही कदम उठा रहे हैं।

वैसे आपको बता दें कि माइकल क्लार्क साल 2006 से ही स्किन कैंसर से लड़ रहे हैं। उसके बाद से अबतक यह चौथी सर्जरी है। गौरतलब है कि माइकल क्लार्क स्किन कैंसर के लिए  जागरूकता अभियान के तहत विज्ञापन भी कर चुके हैं। 

Advertisement

Advertisement