Cricket Image for Former Australian Cricketer Shane Warne Linkup Rumours With Hollywood Actress Marg (Image Source: Google)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) ने क्रिकेट की दुनिया में जितनी सुर्खियां बटोरीं उससे कहीं ज्यादा वह मैदान के बाहर अपनी रंगीन मिजाजी के चलते चर्चा में रहे। सेक्स स्कैंडल किंग के नाम से मशहूर शेन वॉर्न 51 साल की उम्र में एक बार फिर इश्क में गिरफ्तार होते हुए नजर आ रहे हैं।
शेन वॉर्न का नाम इन दिनों हॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मार्गो रॉबी (Margot Robbie) के साथ जुड़ रहा है। शेन वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर मार्गो रॉबी के तकरीबन हर एक पोस्ट को लाइक किया है। वहीं कुछ पोस्ट पर वॉर्न ने कमेंट भी किया है। वॉर्न ने रॉबी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'कीप रॉकिंग इट मार्गो' दूसरी फोटो पर लिखा, 'अशी' यानी ऑस्ट्रेलियन।

