Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी नटराजन के मुरीद हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी, कहा-'भाग्यशाली हूं कि मैं उसकी कहानी का हिस्सा था'

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा वनडे में आज टी नटराजन ने डेब्यू किया है। बांए हाथ के इस गेंदबाज ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। नटराजन ने अपने डेब्यू मैच में

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 02, 2020 • 15:56 PM
Former sunrisers hyderabad coach Tom Moody praises indian fast bowler T Natarajan in hindi
Former sunrisers hyderabad coach Tom Moody praises indian fast bowler T Natarajan in hindi (T Natarajan)
Advertisement

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा वनडे में आज टी नटराजन ने डेब्यू किया है। बांए हाथ के इस गेंदबाज ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था। नटराजन ने अपने डेब्यू मैच में भी दमदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांचवे ओवर में ही मार्नुस लाबुशेन को विकेट चटकाया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच नटराजन के मुरीद नजर आए हैं।

इसपीएन क्रिकइनफो से बातचीत के दौरान टॉम मूडी ने कहा कि, 'सबसे बड़ी चुनौती अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बड़े मंच पर नर्व को कंट्रोल करना है। नटराजन चेन्नई के पिछड़े इलाके से आए हैं जहां उन्होंने गेंदबाजी की कला सीखी है। जैसा कि हम सभी जानते हैं यह एक शानदार कहानी है।'

Trending


मूडी ने कहा, 'मैं भाग्यशाली था कि मैं भी उस कहानी की शुरुआत का एक हिस्सा था। जब हमनें उसे 2-3 साल पहले सनराइजर्स की टीम में टी 20 टूर्नामेंट से पहले शामिल किया था। मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने अब तक जो भी हासिल किया है। मैं नटराजन को रक्षात्मक गेंदबाज की तरह देखता हूं। वह जो करते हैं वह दबाव बनाते हैं और वह अपनी धीमी गेंदों या यॉर्कर के साथ प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाज को शांत कराने का कौशल रखते हैं।'

बता दें कि फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 302 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 76 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली वहीं रवीन्द्र जडेजा और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूती प्रदान करने में योगदान दिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement