Advertisement
Advertisement
Advertisement

ड्वायन ब्रावो पर उनके ही मैनेजर ने किया भ्रामक हमला, ब्रावो उखड़े

अबु धाबी, 5 अक्टूबर | वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर जोएल गार्नर ने हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के उन दावों को भ्रामक बताया है जिसमें ब्रावो ने टीम में अव्यवस्था की बात कही थी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, टीम प्रबंधन

Advertisement
गार्नर ने ब्रावो के दावे को गलत बताया
गार्नर ने ब्रावो के दावे को गलत बताया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 05, 2016 • 07:52 PM

अबु धाबी, 5 अक्टूबर | वेस्टइंडीज टीम के मैनेजर जोएल गार्नर ने हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो के उन दावों को भ्रामक बताया है जिसमें ब्रावो ने टीम में अव्यवस्था की बात कही थी। समाचार एजेंसी सीएमसी के मुताबिक, टीम प्रबंधन ब्रावो के बयान से निराश जरूर है लेकिन हैरान नहीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 05, 2016 • 07:52 PM

PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेटरों की पूरानी गर्लफ्रेंड की ये तस्वीरें, देखकर आपके होश उड़ जाएगें

ब्रावो और गार्नर के बीच यह विवाद वेस्टइंडीज टीम के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हुए अब तक के मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद आया है। टीम ने अब तक यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और दो एकदिवसीय मैच खेले हैं और पांचों में उसे हार मिली है। गार्नर ने बयान में कहा, "दुबई में मौजूद वेस्टइंडीज टीम प्रबंधन ड्वायन ब्रावो के मीडिया में दिए गए बयान से निराश है लेकिन हैरान नहीं।" 

Trending

ब्रेकिंग: अगर ऐसा हुआ तो, इरफान पठान की होगी वनडे टीम में वापसी

उन्होंने कहा, "ब्रावो टीम के पूर्व कोच से मंजूरी मिलने के बाद पहले टी-20 मैच से पहले यहां आए थे। इसलिए उनका टीम की रणनीति और तैयारियों को अव्यवस्थित बताने वाला बयान भ्रामक है।" तीसरे टेस्ट मैच में गंभीर के खेलने पर मंडराया संकट, टीम में बुलाया गया धवन की जगह इस खिलाड़ी को

Advertisement

TAGS
Advertisement