Advertisement

इस तेज गेंदबाज ने गंभीर की तारीफों में पढ़ें कसीदे, कहा- क्रिकेट में उनकी....

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने उस सीजन में टीम के मेंटर रहे गौतम गंभीर की तारीफ की है।

Advertisement
इस तेज गेंदबाज ने गंभीर की तारीफों में पढ़ें कसीदे, कहा- क्रिकेट में उनकी....
इस तेज गेंदबाज ने गंभीर की तारीफों में पढ़ें कसीदे, कहा- क्रिकेट में उनकी.... (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Oct 14, 2024 • 06:46 PM

आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की भारी भरकम रकम में खरीदा था। हालांकि वो  इस सीजन के शुरूआती हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि उन्होंने दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। अब उन्होंने उस समय टीम के मेंटर रहे गौत्तम गंभीर को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
October 14, 2024 • 06:46 PM

स्टार्क ने कहा कि, "कोलकाता में अपने अनुभव के अनुसार, क्रिकेट में उनकी सोच बहुत जबरदस्त हैं। वह हमेशा विरोधी के बारे में सोचते रहते है कि उसे गेंदबाजी आक्रमण के रूप में कैसे आउट किया जाए या बल्लेबाजी आक्रमण के रूप में रन कैसे बनाए जाएं। यह सिर्फ व्यक्तिगत खिलाड़ियों के बारे में नहीं है, यह हमेशा टीम के फोकस के बारे में है और छोटी-छोटी चीजों में टॉप पर कैसे पहुंचा जाए, जिसे वह तकनीकों में या फील्ड प्लेसमेंट या इस तरह की किसी भी चीज में देख सकता है।"

Trending

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 14 मैचों में 10.61 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 33 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। आपको बता दे कि गंभीर ने 2012 और 2014 में बतौर कप्तान कोलकाता को चैंपियन बनाया। उन्हें 2024 सीज़न से पहले मेंटर के रूप में साइन किया गया था और तब भी टीम चैंपियन बनी। 

गंभीर इस समय भारतीय टीम के हेड कोच है। उनकी कोचिंग में भारत ने हाल ही में बांग्लादेश का टेस्ट सीरीज और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। अब भारत 16 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement