'IPL में 500-600 रन बनाना सब कुछ नहीं है', निकोलस पूरन पर 16 करोड़ खर्चने पर गौतम गंभीर ने दी सफाई
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने निकोलस पूरन पर 16 करोड़ रु खर्च करके उन्हें आगामी सीजन के लिए साइन किया है। पूरन पर इतना ज्यादा खर्च करने को लेकर गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आईपीएल 2023 संस्करण के लिए मिनी ऑक्शन हाल ही में किया गया था जहां कुछ खिलाड़ी करोड़पति बने तो कुछ की किस्मत ने उन्हें दगा दे दिया और वो अनसोल्ड रहे। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें पंजाब किंग्स से 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि, इस दौरान चौंकाने वाला नाम रहा निकोलस पूरन का जिन्हें लखनऊ सुपरजाएंट्स ने 16 करोड़ रु में खरीदा।
पूरन पर इतना ज्यादा पैसा लुटाने को लेकर कई फैंस और दिग्गजों ने लखनऊ की रणनीति पर सवाल भी उठाए। ये सवाल उठने लाजमी भी थे क्योंकि पूरन पिछले आईपीएल सीज़न के बाद से ही कई मौकों पर, वेस्टइंडीज के लिए भी और दुनियाभर की कई टी20 लीगों में भी फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में लखनऊ ने उन्हें इतनी बड़ी धनराशि देकर क्यों खरीदा? इस सवाल का जवाब अब लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने दिया है।
Trending
गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने पूरन की पिछली परफॉर्मेंस देखकर नहीं बल्कि उनकी काबिलियत को देखकर उन पर दांव लगाया है। गंभीर ने JioCinema को बताया, "मैं पिछले सीज़न को नहीं देखता। मैं खिलाड़ी की क्षमता और प्रभाव को देखता हूं। ये टूर्नामेंट 500-600 रन बनाने के बारे में नहीं है। वो खिलाड़ी आपको एक सीजन में 2-3 मैच जिता सकता है और उसके साथ उम्र भी है। अगर आपको ऐसा खिलाड़ी मिल सकता है, तो आप उसके इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाने की पूरी कोशिश करते हैं।”
Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians
आगे बोलते हुए गंभीर ने कहा, "मैं केवल इस सीज़न के बारे में नहीं सोच रहा हूं, वो हमें लंबे समय तक अच्छा करके दे सकता है। उस आयु वर्ग (27-28) के बहुत कम खिलाड़ियों में ऐसी क्षमता है। जैसे-जैसे वो खेलेगा पूरन बेहतर होता जाएगा। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि रिकॉर्ड केवल सुर्खियां बनाते हैं लेकिन प्रभाव आपको टूर्नामेंट जिताता है।"