Advertisement

'डी विलियर्स ने सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए, एक टाइटल नहीं जीता', गौतम गंभीर ने किया मिस्टर 360 को ट्रोल

गौतम गंभीर का मानना है कि आईपीएल में एबी डी विलियर्स ने सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए हैं। इस वजह से सुरेश रैना उनसे काफी बेहतर हैं।

Advertisement
Cricket Image for 'डी विलियर्स ने सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए, एक टाइटल नहीं जीता', गौतम गंभीर ने किया
Cricket Image for 'डी विलियर्स ने सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए, एक टाइटल नहीं जीता', गौतम गंभीर ने किया ( Gautam Gambhir)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 04, 2023 • 03:30 PM

Ab de Villiers vs Suresh Raina: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अक्सर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में गौतम ने एबी डी विलियर्स और सुरेश रैना की तुलना करते हुए एक तीखा बयान दिया जो कि अब क्रिकेट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, गौतम गंभीर ने अपना मत रखते हुए यह कहा था कि आईपीएल में सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स से काफी बेहतर रहे हैं। जहां रैना ने 4 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, वहीं डी विलियर्स ने सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड बनाए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 04, 2023 • 03:30 PM

गौतम गंभीर का यह बयान स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के दौरान सामने आया था। गौतम गंभीर ने आईपीएल के दो बड़े स्टार सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स की तुलना की थी। गौतम गंभीर ने कहा था, 'डी विलियर्स चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते थे। वो एक छोटा ग्राउंड हैं, जहां पर बाउंड्री भी छोटी है। कोई भी वहां खेलेगा तो रन बनाएंगे। सुरेश रैना ने 4 टाइटल जीते हैं। वहीं डी विलियर्स के नाम सिर्फ पर्सनल रिकॉर्ड हैं।'

Trending

बता दें कि गौतम गंभीर के इस बयान के सामने आने सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है। हालांकि दूसरी तरफ कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने गौतम गंभीर को सही बताया है। अगर एबी डी विलियर्स के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने आईपीएल में कुल 184 मुकाबलों में 39.71 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले। हालांकि वह कभी भी यह टाइटल नहीं जीत सके।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fifth Umpire (@fifth.umpire)

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

सुरेश रैना की बात करें तो डी विलियर्स की तरह उन्होंने भी आईपीएल को अलविदा कह दिया है। उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी के नाम कुल 205 आईपीएल मुकाबलों में 32.52 की औसत और 136.76 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 5528 रन दर्ज हैं। रैना ने दुनिया की सबसे कड़ी लीग में 1 शतक और कुल 39 अर्धशतक ठोके हैं।

Advertisement

Advertisement