Advertisement
Advertisement
Advertisement

गौतम गंभीर और शिखऱ धवन फिर हुए फ्लॉप, टीम इंडिया में वापसी होगी अब मुश्किल

24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में तीसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर राजस्थान की दूसरी पारी सस्ते में समेटने के बाद चौथी पारी में मिले 153 रनों के

Advertisement
राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच में गौतम गंभीर और शिखऱ धवन हुए फ्लॉप
राजस्थान के खिलाफ रणजी मैच में गौतम गंभीर और शिखऱ धवन हुए फ्लॉप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2016 • 12:23 AM

24 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में तीसरे दिन बुधवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर राजस्थान की दूसरी पारी सस्ते में समेटने के बाद चौथी पारी में मिले 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 51 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा चुकी है। हाल ही में लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर (2) दूसरी पारी में भी कुछ नहीं कर सके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2016 • 12:23 AM

जरूर पढ़ें: टीम इंडिया के लिए मोहाली टेस्ट से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इंग्लैंड का बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

हालांकि दिल्ली के लिए राहत की बात यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 35 रन बनाकर नाबाद हैं और दिल्ली को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए अब सिर्फ 102 रनों की और दरकार है।

Trending

गंभीर के अलावा उन्मुक्त चंद (5) और पहली पारी में सर्वोच्च पारी खेलने वाले ऋषभ पंत पवेलियन लौट चुके हैं। ऋषभ को गेंद खेलने तक का मौका नहीं मिला और वह रन आउट हो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पवेलियन लौटे।

यह भी पढें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज को फिर से बुलाया गया टीम में

इससे पहले, एक विकेट पर 19 रनों से आगे खेलने उतरी राजस्थान की टीम को सलामी बल्लेबाज अमित कुमार गौतम (34) ने तनवीर मशरत-उल-हक (6) के साथ धैर्यपूर्वक पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। हालांकि वे अपनी साझेदारी 32 रनों तक ही बढ़ा सके।

दिल्ली के गेंदबाजों ने यहां धारदार गेंदबाजी करते हुए 99 के स्कोर तक राजस्थान के पांच विकेट चटका डाले। राजेश बिश्नोई (89) ने अकेले संघर्ष जारी रखा और सरफराज खान (4) के साथ छठे विकेट के लिए 44 और चेतन बिष्ट (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारियां निभाईं।

Photos: मिलिए वर्ल्ड के नंबर 1 बल्लेबाज एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, देखे खास तस्वीरें

हालांकि सारे संघर्ष के बाद राजस्थान की दूसरी पारी 221 रनों पर सिमट गई और दिल्ली को जीत के लिए चौथी पारी में मात्र 153 रनों का लक्ष्य मिला।

दिल्ली के प्रदीप सांगवान और मनन शर्मा ने दूसरी पारी में तीन-तीन विकेट चटकाए।

राजस्थान ने पहली पारी में अमित कुमार गौतम (106) और दीपक चहर (47) की पारियों की बदौलत 238 रन बनाए थे, जवाब में दिल्ली ने अपने बल्लेबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के बल पर 307 रनों की स्कोर खड़ा कर पहली पारी के आधार पर 69 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

OMG: जिम्बाब्वे में जन्मा यह ऑलराउंडर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम में शामिल

दिल्ली के लिए इस पारी में ऋषभ पंत (75) अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे, हालांकि धवन (38), उन्मुक्त (32), मिलिंद कुमार (41) और सुमित नरवाल (34) ने अहम योगदान दिए।

ग्रुप-बी में 12 अंकों के साथ चौथे पायदान पर मौजूद दिल्ली मौजूदा सत्र में अब तक पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है, वहीं राजस्थान छह मैचों से इतने ही अंक लेकर छठे पायदान पर है। 

बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका

Advertisement

TAGS
Advertisement