Gautam Gambhir: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने रविवार (1 मई) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 रनों से जीत दर्ज की, जिसके बाद अब वह पॉइंट्स टेबल पर 10 मुकाबलों में से 7 जीतकर दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद लखनऊ की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी काफी जोश के साथ जीत को सेलिब्रेट करते नज़र आए, लेकिन इसके बाद कमेंट बॉक्स में लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर की ट्रोलिंग होने लगी।
जी हां, एक बार फिर सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। गौतम गंभीर अपने क्रिकेट स्किल्स के अलावा गंभीर मिज़ाज के लिए भी जाने जाते हैं, यही कारण है जिस वज़ह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, लखनऊ के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पूरी टीम का सेलिब्रेशन वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसमें जहां एक तरफ सभी पूरे जोश के साथ सेलिब्रेशन करते नज़र आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ गौतम गंभीर शांत खड़े दिखे हैं। इसी वज़ह से अब इंस्टाग्राम यूजर्स ने लखनऊ की इस पोस्ट पर कमेंट बॉक्स में मैसेज की बरसात कर दी है।
एक यूजर ने गौतम गंभीर को ट्रोल करते हुए लिखा, 'गंभीर कब हसेंगा यार। पूरे सीरियस मूड में। वहीं एक अन्य यूजर ने गौतम गंभीर को यूं खड़े देखकर लिखा, 'गौतम अभी भी गंभीर।' वही एक यूजर ने कहा, 'गौतम जी थोड़ा मुस्कुरा भी दो।'
.jpg)
.jpg)
.jpg)