Jadeja Teases English Fans: ओवल टेस्ट में मिली 6 रन से भारत की रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान का चक्कर लगाकर जश्न मनाया। फैंस के बीच खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था, तो वहीं रवींद्र जडेजा का एक मज़ाकिया पल सोशल मीडिया पर वारयर हो गया। इस सीरीज़ में जडेजा का बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन शानदार रहा, और टीम ने इंग्लैंड की धरती पर एक यादगार नतीजा हासिल किया।
सोमवार, 4 अगस्त को ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर की। मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल टीम को लीड करते हुए मैदान का चक्कर लगा रहे थे और स्टैंड्स से आ रही तालियों का मज़ा ले रहे थे।
मोहम्मद सिराज हाथ में मैच बॉल लेकर फैंस को हाथ हिला रहे थे। उनके साथ आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा भी थे। भारतीय खिलाड़ी तस्वीरें खिंचवा रहे थे, हाथ हिला रहे थे और इंग्लैंड की धरती पर इस यादगार जीत के हर पल को इंजॉय कर रहे थे। इसी सेलिब्रेशन के दौरान रवींद्र जडेजा इंग्लिश फैंस की तरफ इशारा करते हुए मज़ाक में बोले, “गोरों के मुंह देख।” उनके इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ये क्लिप वायरल हो गई।