Advertisement
Advertisement
Advertisement

साउथ अफ्रीका के लिए स्मिथ के बाद का समय मुश्किल भरा रहा : एबी डिविलियर्स

जोहांसबर्ग, 20 सितम्बर | साउथ अफ्रीकी वन डे क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीका को संक्रमण के दौर से गुजरना पड़ा। स्मिथ ने रिकॉर्ड 109

Advertisement
Graeme Smith's exit led to 'difficult phase' for S
Graeme Smith's exit led to 'difficult phase' for S ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 20, 2015 • 03:21 PM

जोहांसबर्ग, 20 सितम्बर | साउथ अफ्रीकी वन डे क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा है कि पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के संन्यास लेने के बाद साउथ अफ्रीका को संक्रमण के दौर से गुजरना पड़ा। स्मिथ ने रिकॉर्ड 109 मैचों में साउथ अफ्रीकी टीम की कप्तानी करने के बाद पिछले वर्ष मार्च में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 20, 2015 • 03:21 PM

स्मिथ के संन्यास लेने से कुछ ही समय पहले दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कॉलिस ने भी संन्यास लिया था, जबकि दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर ने उसी वर्ष आंख में लगी गंभीर चोट के कारण खेल को अलविदा कहा था।

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर रविवार को डिविलियर्स ने कहा, "कॉलिस, स्मिथ और बाउचर के संन्यास लेने के बाद टीम काफी मुश्किल वाले समय से गुजरी। यहां तक कि शॉन पोलॉक और मखाया एंटिनी ने भी अलिवदा कह दिया था।"

डिविलियर्स ने कहा, "हाल ही में स्मिथ के जाने का खास असर पड़ा, क्योंकि उन्होंने कुछ अच्छी परंपराएं शुरू की थीं जिस पर हमें अभी भी गर्व है और जिसे हम अपने खेल में शामिल करते हैं।"

इस समय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की कमान तीन कप्तान संभाल रहे हैं। वन डे टीम की कमान डिविलियर्स के हाथ में है, जबकि टेस्ट टीम हाशिम अमला और टी-20 टीम का नेतृत्व फाफ दू प्लेसिस संभाल रहे हैं।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement