Advertisement

GT vs LSG, IPL 2023: गेंदबाज़ों के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने, गुजरात टाइटंस ने मैच 56 रनों से जीता

GT vs LSG, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड पर 56 रनों से मात दी है।

Advertisement
Cricket Image for GT vs LSG, IPL 2023: गेंदबाज़ों के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने, गुजरा
Cricket Image for GT vs LSG, IPL 2023: गेंदबाज़ों के बाद लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने भी टेके घुटने, गुजरा (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 07, 2023 • 07:30 PM

IPL 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (7 मई) को खेला गया था जिसे मेजबान टीम गुजरात टाइंटस ने सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराकर जीत लिया है। इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने दो अहम अंक हासिल कर लिये हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 07, 2023 • 07:30 PM

साहा और गिल ने लगाया रनों का अंबार

Trending

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने सुपर जायंट्स के खिलाफ रनों का अंबार लगाया। साहा ने 43 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के लगाकर 81 रन जडे़, वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने 51 गेंदों पर 2 चौके और 7 छक्के जड़कर 94 रनों की पारी खेली। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 142 रनों की साझेदारी हुई जिसके कारण विपक्षी टीम के गेंदबाज़ घुटनों पर नज़र आए।

मोहित शर्मा भी चमके

गुजरात और लखनऊ के बीच एक हाईस्कोरिंग गेम हुआ, लेकिन इसी बीच मोहित शर्मा ने अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया। एक बैटिंग फ्रेंडली पिच पर मोहित शर्मा ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 29 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 171 रन ही बना सकी और मुकाबला 51 रनों से गंवा बैठी।

क्विंटन डी कॉक की मेहनत पर फिरा पानी

लखनऊ सुपर जायंट्स के ज्यादातर खिलाड़ी मैदान पर लंबा समय नहीं बिता सके, लेकिन इसी बीच क्विंटन डी कॉक ने 41 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 70 रनों की पारी खेली। डी कॉक के अलावा काइल मेयर्स ने 48 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज़ रनों के लिए तरसते दिखे।

गुजरात टाइंटस : ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आवेश खान

Advertisement

Advertisement