Gujarat Titans vs Kolkata Knight Riders, Dream 11 Team
IPL 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने 2 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो उन्होंने भी 2 मैच खेले हैं जिसमें केकेआर को एक में जीत और एक हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच में आप शुभमन गिल पर दांव खेल सकते हैं। पिछली बार जब इस मैदान पर गिल बल्लेबाज़ी करने उतरे थे तब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करके 77 रन बनाए थे। उपकप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या को चुना जा सकता है। हार्दिक बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दिला सकते हैं। राशिद खान भी एक अच्छे ऑप्शन हैं। राशिद टूर्नामेंट में 2 मैचों में 5 विकेट चटका चुके हैं।