Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Dream 11 Team
IPL 2023 का 23वां मुकाबला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (16 अप्रैल) को खेला जाएगा। यह दोनों ही टीम काफी अच्छी फॉर्म में हैं। गुजरात और राजस्थान ने अब तक अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत और सिर्फ एक में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल पर राजस्थान टॉप पर काबिज है, वहीं गुजरात टाइटंस नंबर तीन पर मौजूद है।
इस मैच में आप बल्लेबाज़ों पर दांव खेल सकते हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों का अंबार लगता है। GT vs RR मैच में भी कुल मिलाकर 400 रन ज्यादा रन बनने की संभावना है। ऐसे में आप जोस बटलर पर दांव खेल सकते हैं। जोस बटलर ने अब तक सीजन में 51 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से कुल 204 रन बनाए हैं। उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल या राशिद खान पर दांव खेला जा सकता है।