Advertisement
Advertisement
Advertisement

विशेष: ऑडियो कैसेट बेचने वाले का बेटा बना गुजरात लायंस का मालिक

फरवरी 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में गुजरात लायंस की टीम पॉइट्स टेबल में सबसे शीर्ष पर रही। आईपीएल 2016 में खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के बल पर क्रिकेट प्रेंमियों के बीच टीम को मशहूर बना

Advertisement
आईपीएल 2017
आईपीएल 2017 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2017 • 11:53 PM

फरवरी 23, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में गुजरात लायंस की टीम पॉइट्स टेबल में सबसे शीर्ष पर रही। आईपीएल 2016 में खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के बल पर क्रिकेट प्रेंमियों के बीच टीम को मशहूर बना दिया। टीम की सफलता के पीछे गुजरात लायंस के ओनर केशव बंसल बड़ी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। वे आईपीएल की टीम को खरीदने वाले सबसे कम उम्र के बिजनेसमैन हैं। एक वक्त था जब केशव के पिता ने ऑडियो कैसेट बेचकर अपना बिजनेस शुरू किया था और आज उनका बेटा करोड़ों की आईपीएल टीम का मालिक है। कपिल देव और कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़कर अश्विन रचेगें टेस्ट क्रिकेट का नया इतिहास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2017 • 11:53 PM

बंसल परिवार राजस्थान से जुड़ा है। उनके दादा भंवरलाल अनाज के कारोबारी थे। केशव के पिता नरेंद्र काफी साल नेपाल में रहे हैं। साल 1980 में उनका परिवार नेपाल से दिल्ली शिफ्ट हुआ।

Trending

नरेंद्र ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई शुरू की और यहीं ऑडियो कैसेट बेचने का काम शुरू किया। वे होलसेल में कैसेट खरीदकर दिल्ली के अलग अलग रीटेलर्स को बेचते थे।
80 के दशक में इलेक्ट्रानिक्स के कारोबार में आगे बढ़े और कम्प्यूटर फ्लॉपी का काम शुरू किया। साल 1994 में 20 हजार रूपये की लागत से कंप्यूटर असेम्बलिंग इंटेक्स टेक्नोलॉजी के तहत शुरू किया। उनकी कंपनी 10 साल में ही खुद के इलेक्ट्रानिक्स प्रोडक्ट बनाने लगी। गलत खबर के कारण आईपीएल में नीलामी से चुके हरप्रीत, जरूर जानें

जब केशव ने कम उम्र में संभाला पिता का बिजनेस

जब केशव बड़े हुए तो पिता की कंपनी इंटेक्स काफी मशहूर हो चुकी थी। दिल्ली से स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद केशव यहीं के कॉलेज से मैनेजमेंट की डिग्री ली। इससे पहले वे एक साल के लिए ब्रिटेन के एक बिजनेस स्कूल में भी गए।

केशव जब 21 साल के थे तभी उन्होंने इन्टेक्स के साथ काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कंपनी के लॉजिस्टिक्स डिपार्टमेंट के साथ शुरूआत की। इसके बाद वे मार्केटिंग डिपार्टमेंट संभालने में जुट गए और साल 2013 में कंपनी के डायरेक्टर भी बन गए।

केशव कंपनी के लिए अब तक 20 से अधिक एड फिल्में बना चुके हैं। बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर भी उनकी कंपनी से जुड़े हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement