अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai) चोट के कारण आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है अनुभवी बल्लेबाज गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) को, जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही मौजूद है। गुलबदीन ने इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए आखिरी मैच पिछले साल यूएई में हुए वर्ल्ड कप में खेला था।
जजई पेट और गुर्दे की समस्या से झूझ रहे हैं।
अफगानिस्तान को मंगलवार (1 नवंबर) को श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में मुकाबला खेलना है और सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे इस मुकाबले के अलावा शुक्रवार को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलफ होने वाला मुकाबला भी जीतना होगा। अफगानिस्तान की टीम फिलहाल टू्र्नामेंट में इकलौती ऐसी टीम है, जिसने जीत का खाता नहीं खोला है। पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों के हार के बाद टीम के दो अगले मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे।