Advertisement

पिच विवाद को लेकर भारतीय टीम को मिला हरभजन सिंह का साथ

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर | भारत और साउथ अफ्रिका के बीच चल रही टैस्ट सीरीज में उठे पीच विवाद पर भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिह भी अब भारतीय टीम के समर्थन में आ गए हैं। गौरतलब है कि

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 05, 2015 • 22:05 PM
पिच विवाद को लेकर भारतीय टीम को मिला हरभजन सिंह का साथ
पिच विवाद को लेकर भारतीय टीम को मिला हरभजन सिंह का साथ ()
Advertisement

नई दिल्ली, 5 दिसम्बर | भारत और साउथ अफ्रिका के बीच चल रही टैस्ट सीरीज में उठे पीच विवाद पर भारत के अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिह भी अब भारतीय टीम के समर्थन में आ गए हैं। गौरतलब है कि जारी टेस्ट श्रृंखला में अब तक हुए तीन मैचों में बेंगलुरू टेस्ट जहां बारिश के कारण सिर्फ एक दिन खेला जा सका, वहीं शेष दो टेस्ट स्पिन के अनुकूल पिच के कारण कम स्कोर वाले रहे और तीन दिन में ही समाप्त हो गए।

एक समारोह में आए हरभजन ने समारोह से इतर कहा, "यह पहली बार नहीं हुआ है। जब भी कोई टीम अपने देश से बाहर खेलने जाती है तो उसे ऐसी विकेटों पर खेलना पड़ता है जो उनके लिए मुफीद नहीं होतीं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर मेजबान ही घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं उठाएगा तो कौन उठाएगा।" हालांकि हरभजन आईसीसी के फैसले पर कुछ भी बोलने से बचते दिखे। उन्होंने कहा, "मैं न ही नागपुर में था और न ही मैंने मैच खेला, इसलिए मैं विकेट के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता।

Trending


मैं खुश हूं की भारतीय टीम जीत गई और उम्मीद करता हूं कि टीम 3-0 से सीरीज अपना नाम करेगी।" हरभजन अभी रणजी ट्रॉफी खेलने में व्यस्त हैं और उनकी पूरी कोशिश घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज के सवाल पर भी हरभजन का जवाब काफी रक्षात्मक रहा। उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी होने के नाते मैं वही करूंगा जो मुझे मेरी संस्था करने को कहेगी।" भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नागपुर में हुए दूसरे टैस्ट मैच की पिच को लेकर भारत को काफी आलोचना झेलनी पड़ी। आईसीसी ने इस पिच को 'खराब' श्रेणी में रखा है।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS