अफगानिस्तान के साथ मैच टाई होने पर नन्हा फैन रोने लगा तो भज्जी ने ऐसा कहकर दी खुश रहने की वजह
26 सितंबर। भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी
26 सितंबर। भारत और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार देर रात यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप-2018 के सुपर चार का मैच टाई रहा।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद की 124 और मोहम्मद नबी की 64 मैचों की पारी के दम पर भारत के सामने 253 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 49.5 ओवरों में 252 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।
Trending
इस ऐतिहासिक मैच में अफगानिस्तान के राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी की और जडेजा को आउट कर मैच टाई कर दिया। गौरतलब है कि आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 7 रन की दरकार थी लेकिन एक बार फिर राशिद खान ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और रवींद्र जडेजा को आउट कर मैच को यादगार बना दिया।
आपको बता दें कि मैच टाई होने के बाद दर्शक दिर्घा में बैठा एक नन्हा फैन काफी निराश हुआ और उसके आंखों से आसू निकले लगे। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
नन्हें फैन को रोता देख भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह भी अपने इमोशन पर काबू नहीं पा सके और ट्विट कर नन्हें फैन को चुप रहने की सांत्वना दी।
इसके अलावा भज्जी ये भी कहा कि कोई ना पुत्तर, फाइनल आपा ही जीतेगा..।। गौरतलब है कि भारत की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच गई है और 28 सितंबर को फानइल मैच खेला जाना है।
Koi na putt Rona Nahi hai final aapa jittange